
कबीरधाम। हिंदू शिव शक्ति समिति पोड़ी के तत्वधान में शीतल पानी प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। भीषण गर्मी में राहगीर को राहत दिलाने के लिए इस प्याऊ घर का निर्माण किया गया है।
समिति के अध्यक्ष जयराम साहू ने बताया कि अधिक धुप को देखते एवं यात्रियों को ध्यान में रखते हुए जनहित में समिति के माध्यम से ठंडा पानी पिलाने का निर्णय लिया, जिसमें हम सभी के सहयोग से आज इस कार्य का शुभारंभ हुआ।
गांव के रमेश्वर यादव को लगातार दो महीने पानी पिलाने के लिए नियुक्त किया गया, जिसमें समिति के सरक्षक रामातार निषाद, उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, मनोहर साहू, दुर्योधन पाली, कृष्ण साहू, महेश निषाद, दिपक तिवारी, मनीष कुम्भकार, बाबूराम यादव, शुसील यादव, राजेन्द्र तिवारी, गणेश श्रवास एवं सभी कार्यकर्ताओं उपस्थित रहें।