कबीरधाम। मंत्री प्रेमसाय टेकाम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में कवर्धा एएसपी मनीषा ठाकुर ने 06 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही सभी को नक्सल प्रभावित कुंडपानी कैम्प में अटैच किया गया है।
दरअसल, 10 अप्रैल को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम का कवर्धा दौरा था, जिसे देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान आरक्षक नेमसिंह ध्रुवे शराब के नशे में गाड़ी से गिरते हुए पाए गए। इसकी जानकारी एएसपी को होने पर ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक मेघनाथ सेवता, आरक्षक झम्मन सिंह धुर्वे, आरक्षक रामविलास आडिले, आरक्षक नेमसिंह धुर्वे, आरक्षक संजय सिंह और आरक्षक रूपेश को सस्पेंड किया गया।