रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन में यात्रियों की पॉकिट रोजाना कटती है। वही, जीआरपी और आरपीएफ के स्टॉफ सिविल ड्रेस में मुस्तैद रहते है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कभी कुछ यात्रियों के पैसे वापस मिल जाते हैं, तो कुछ यात्री पर्स न मिलने की बात सोचकर ही थाने नहीं पहुंचते है।
लेकिन रायपुर रेलवे स्टेशन में मनेंद्रगढ़ के कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल की सुरक्षा में चूंक हो गई। यहां पॉकिटमार ने उनकी ही पॉकिट से उनका मोबाइल आईफोन-13 प्रो पार कर लिया। विधायक बुधवार को दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस से अपने विधानसभा क्षेत्र जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। वही, उनके साथ उनकी सुरक्षा में 2 सुरक्षाकर्मी तैनात बताएं जा रहे है पॉकिटमारी की सूचना के बाद जीआरपी में हड़कंप है। क्योंकि उनकी सूरक्षा की पोल खुल गई। वहीं जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी पॉकिटमार की तलाश में जुट गए है। इसके अलावा साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।