कबीरधाम। आईपीएल मैच शुरू होते सटोरियों का गैंग सक्रिय है। वही, 6 सटोरियों को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग आईपीएल क्रिकेट मैच में रनवाल विकेट और टीम हार जीत पर मोबाइल फोन पर सट्टा लिख कर अवैध धन कमाने की जानकारी पुलिस को मिली। वही, यह आरोपी शहर जनता को क्रिकेट आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में थाना प्रभारी गीतांजलि सिन्हा के नेतृत्व में टीम तैयार की गई व रामनगर के मकान जाकर घेराबंदी कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी ऑनलाइन रुपयों का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते हैं।
आरोपियों के नाम –
01. हर्ष खुराना पिता किशोर खुराना उम्र 22 साल साकिन सिविलाईन कवर्धा जिला कबीरधाम
02. रवि सोनी पिता विजेन्द्र सोनी उम्र 27 साल साकिन रामनगर कवर्धा
03. राहुल आहूजा पिता आशोक आहूजा उम्र 25 साकिन कालिका नगर के पास दरीपारा कवर्धा
04. गौरवा पिता गणेश उम्र 36 वर्ष साकिन कालिक नगर कवर्धा
05. फैयाज खान पिता तबजुलखान उम्र 26 साल सकिन बीचपारा कवर्धा
06. हितेश पिता घनश्याम उम्र 33 साल।
इनके पास से नगदी रकम 28,400/ रू और 07 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल फोन, एक नग टीवी, लेपटाप, एक टेबलेट, 04 बाइक कुल 5,85,400 रुपये का सामान जब्त किया। वही, आरोपियों को 298, 299, 300, 301, 302, 303/2022 धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।