कबीरधाम। हनुमान जन्मोत्सव कि जहां पर एक को रैली निकल रही थी। वहीं, पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। यहां सभी लोग जय हनुमानजी के नारे लगा रहे थे और भव्य रैली को देखते हुए अपने-अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। उसी दौरान में छोटी बच्ची के हाथ से अज्ञात आरोपी मोबाइल छीन भाग गया।
दरअसल, पूरा मामला कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 16 अप्रैल की रात करीब 10 बजे हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर रैली निकाली जा रही थी। उसी दरमियान कबीरपारा में रहने वाली बच्ची अपने परिवार के साथ रैली का आनंद ले रही थी व अपने पिता के मोबाइल से वीडियो बना रही थी। लेकिन एकाएक एक अज्ञात युवक आया और उसने बच्ची के हाथों का मोबाइल छीना व भाग गया। अज्ञात आरोपी ने जिस मोबाइल को चुराया है वह OPPO कंपनी का है, जिसकी कीमत 12 हजार बताई जा रही है।
वही, शिकायतकर्ता ने बताया मोबाइल लूटने वाले ने आसमानी कलर की शर्ट पहन रखी थी और ठाकुरपारा की ओर भाग गया। बीच बाजार में इस तरह से मोबाइल की लूट करना एक बहुत ही बड़ी बात है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 392 दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही हैं।