
कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें पोडी चौकी पुलिस ने राइस मिल से चोरी हुए 174 बोरी धान को बरामद किया है। यह चोरी अन्नपूर्णा राइस मिल मानिकपुर से हुई थी, जिसमें चोरों ने राइस मिल के ताले की डूप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी को अंजाम दिया था।
पुलिस ने चोरी में संलिप्त 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राइस मिल का आपरेटर भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
– ईश्वर चंद्रवंशी
– यशवंत चंद्रवंशी
– तिलक साहू
– नंदू केवट
– सुनील चंद्रवंशी
– मुकेश चंद्रवंशी
– देवकुमार साहू
– दुर्गेश साहू
– शिवकुमार लांझी
इन आरोपियों पर धारा 331 (4), 305, 112 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से 174 बोरी धान, 02 पीकअप वाहन, 01 मोटर सायकल, और नगदी 21000 रुपये कुल 16,99,700 रुपये का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस टीम ने साइबर सेल के साथ मिलकर इस मामले का पता लगाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कबीरधाम पुलिस की अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।