नपा दीपका में 70 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में नपा उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल का नाम नहीं, कार्ड फाड़कर जताई नाराजगी
नपा दीपका में 70 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में नपा उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल का नाम नहीं, कार्ड फाड़कर जताई नाराजगी
गेवरा दीपका cg news time
कोरबा जिले की दीपका नगर पालिका क्षेत्र में 25 अप्रैल सोमवार को 70 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 5 में 35-35 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार को क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कँवर के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
इस आयोजन में दीपका नगर के सभी गणमान्य जनों को आमंत्रण कार्ड परिषद की ओर से वितरित किया गया था ।
बता दें कि उक्त आमंत्रण कार्ड में पहले नगर पालिका परिषद दीपका के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नाम का उल्लेख नहीं था, जब पालिका के कर्मचारी राजा नपा उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के घर आमंत्रण कार्ड देने पहुंचे, आमंत्रण कार्ड में अपना नाम नही से आग बबूला हो गए उन्होंने परिषद के कर्मचारी को आमंत्रण कार्ड फाड़कर सीएमओ को वापस देने को कहा।
चर्चा के दौरान अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि दीपका पालिका के सीएमओ गुंडागर्दी कर रहे हैं जबकि प्रदेश में हमारी सरकार है विधायक सांसद हमारे है और मंत्री भी हमारे हैं उसके बाद भी सीएमओ की तानाशाही चल रही है उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे उक्त मामले की शिकायत ऊपर संगठन को करेंगे। वंही उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 2 साल से पार्षद फंड से हमारे वार्ड में कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया है।वरसन
नगर पालिका परिषद के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर पालिका उपाध्यक्ष का नाम शिलालेख और आमंत्रण कार्ड दोनों में उल्लेख है जिसे दीपका नगर के सभी गणमान्य जनों समेत प्रेस मीडिया को आमंत्रण कार्ड वितरित किया गया है । नगर पालिका उपाध्यक्ष सम्मानित जनप्रतिनिधि है जिनका सम्मान कार्यक्रम में भी किया जाएगा