कबीरधाम। ईट भट्टी में काम करने नाबालिग को भगाकर अपने साथ महाराष्ट्र ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया। वहीं, आरोपी ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस को परिजनों ने सूचित किया था कि उनकी नाबालिग बेटी ईट भट्ठी में काम करने गई थी, जो घर नहीं लौटी। वही, आस-पास पूछताछ करने पर उसका पता नहीं चल रहा है। साथ परिजनों ने पुलिस से शंका जाहिर की थी कोई उसे भगा कर ले गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक विशेष टीम गठित की और थाना प्रभारी आनंद शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की, जिस पर मालूम चला कि आरोपी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। लड़की ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया है।
आरोपी को पुलिस ने धारा 363, 366, 376, 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। वही, उचित वैधानिक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा है।