कबीरधाम। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने गर्मी में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त रखने व तथा बरसात पूर्व शहर के सभी बड़े नालों की साफ-सफाई किये जाने के लिए आज नगर पालिका सभाकक्ष में जल प्रदाय के पंप ऑपरेटरों और स्वास्थ्य विभाग प्रमुख की बैठक ली।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि गर्मी में पेयजल समस्या को दुरस्त रखने का कार्य जारी है। नगरवासियों को शुद्व पेयजल प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता रही है। इस उद्देश्य से लेकर कार्य किया जा रहा है। वही उन्होनें सभी पंप ऑपरेटरों को कहा कि समय पर पेयजल सप्लाई करें। उन्होनें बताया कि फिल्टर प्लांट में मेंटनेंस के साथ-साथ नये पानी टंकी में पुराने व नये पाईप लाईन कनेक्शन जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिससे वार्डो में कम पानी, समय बदलाव और मटमैला पानी अभी कुछ दिनों तक आने की संभावना है। वार्ड में पेयजल सप्लाई करते हुए इन बातों का विशेष ध्यान रखे।
पेयजल सप्लाई के दौरान वार्डवासियों को इन बातों से अवगत करावें। उन्होनें ऑपरेटरों से कहा कि पेयजल सप्लाई संबंधित जो भी समस्या वार्डवासियों द्वारा की जाती है। उसको नम्रता से सुनकर उसको अपने उच्चाधिकारियों के साथ-साथ मुझे भी अवगत करावें। ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य अंतिम चरण में –
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य वार्डो में कराया जा रहा है तथा पुराने पाईन लाईन को नये पाईप लाईन से इंटर कनेक्शन किया जा रहा है। चूंकि है विद्युत विभाग द्वारा भी विद्युत मेंटनेस होने के कारण कार्य में थोडा विलंब हुआ, जिसके चलते पेयजल सप्लाई समय में आंशिक परितर्वन किया गया है। उन्होनें अपील करते हुए कहा कि कनेक्शन किये जाने के कारण कम पानी व मटमैला की शिकायत हो सकता है। आगामी 1 सफ्ताह तक होने वाले असुविधा के लिए खेद है।
बरसात पूर्व करें नाला की सफाई –
उन्होनें सफाई विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि बरसात की दिनों में नाली जाम की स्थिति न बने इसको ध्यान में रखते हुए अभी से बड़े बड़े नालों का सफाई कार्य प्रारंभ करें। ताकि बरसात की दिनों में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना ना पडे। बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम एल कुर्रे, उपअभियंता अभिषेक श्रीवास्तव, स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी, सफाई दरोगा हुलास सिंह ठाकुर, राकेश ठाकुर, राजेश राजपूत, राकेश ठाकुर, जल प्रदाय चंद्रिका सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।