मुफ्त का माल नहीं मिलने से बौखलाए डीज़ल चोरों ने बोलेरो पर किया पथराव
मुफ्त का माल नहीं मिलने से बौखलाए डीज़ल चोरों ने बोलेरो पर किया पथराव
गेवरा दीपका
एसईसीएल की खदानों से चोरियां जारी है और रोकने के लिए कड़ाई भी की
जा रही है। सुरक्षा तंत्र ने सख्ती बरतने के साथ चोरों को उल्टे पैर लौटाने की तैयारी की है। चोरी में नाकाम चोरों के गिरोह ने दीपका में
एसईसीएल की शिफ्ट गाड़ी पर पथराव कर उसे नुकसान पहुंचाया। गनीमत यह रही कि
वाहन में सवार कर्मी बाल-बाल बच गए।
एसईसीएल की दीपका माइंस के टीआरएस रडार क्षेत्र में सोमवार की रात 11.40
बजे यह घटना हुई। खबर के अनुसार चोरों को रोकने के लिए प्रबंधन के द्वारा
आक्रामक रूख अपनाया जा रहा है। सीआईएसएफ और विभागीय सुरक्षा को इसके लिए पहले से ही एलर्ट रहने को कहा हैं और मौके पर प्रभावी काम करने को कहा गया है। इसके अंतर्गत रात्रि में उन इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है, जहां अक्सर
डीजल चोर उचक्के पहुंचा करते हैं। बताया गया कि चोरों के आने की आशंका
को लेकर सुरक्षा तंत्र पहले से यहां मौजूद था और सक्रिय भी बना था। इस
दरम्यान बोलेरो, पिकअप और टेंपर वाहन में चोरों की आमद हुई। अपने सामने
बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैयारी के साथ देखने से उनके होश गुम
हो गए। इस चक्कर में टीआरएस रडार इलाके में पहुँच कर आगे बढ़ने की हिम्मत नही जुटा सके और चोरों की योजना
नाकाम हो गई और उन्हें मायुस होकर लौटना पड़ा। मुफ्त का माल नहीं मिलने से
बौखलाकर चोरों ने जम्मू कश्मीर के पैटर्न पर पथराव शुरू कर दिया। इस
दौरान एसईसीएल की माइनिंग शिफ्ट गाडी़ संख्या सीजी 12 एजेड 8738 के पीछे
हिस्से का कांच टूट गया। कर्मचारियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
इस बारे में अगली कार्रवाई करने की प्लानिंग
की जा रही है।