रायपुर। पंडित रविशंकर विश्विद्यालय के कर्मचारियों ने बेमुद्दत हड़ताल का ऐलान कर दिया है। विवि के कर्मचारी 17 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। कर्मचारियों की मुख्य मांग सातवें वेतनमान के चौथे किस्त के एरियर्स भुगतान है।
वहीं कर्मचारी संगठन द्वारा फिर से मांग पत्र तैयार किया गया है। इसके अनुसार कुल 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। आपको बता दें कि अभी रविशंकर विश्विद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में वार्षिक परीक्षाएं होनी है। परीक्षा के समय हड़ताल से यूनिवर्सिटी का कामकाज ठप्प हो सकता है।