कबीरधाम बिग ब्रेकिंग : सड़क किनारे मिली लाश, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों में हड़कंप, हत्या या आत्महत्या ?, जांच कर रही पुलिस
कबीरधाम। जिले में रोजाना किसी ना किसी थाना क्षेत्रों में लाश मिल रही है। इस वजह से लोगों में सनसनी फैल गई है व खास कर ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल हैं। बीते दिन पिपरिया क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुरी में वृद्ध महिला की लाश मिली, जिसका आरोपी 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वही, आज तड़के सुबह कवर्धा शहर और आसपास गांव में सनसनी फैल गईं, जब एक युवक की लाश मिली।
दरअसल, पूरा मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का हैं, जहां पर सुबह-सुबह सरोधा रोड किनारे युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दे कि सुबह शहर के लोग बड़ी संख्या में इस रोड पर मॉर्निंग वॉक, साइकलिंग करने जाते हैं। तभी लोगों ने सड़क किनारे एक युवक की लाश देखी, जिसके बाद वहां पर एकत्रित हो गईं। वही भीड़ ने थाना कोतवाली को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
वही, थाना प्रभारी गीतांजलि सिन्हा ने बताया कि सड़क किनारे लाश मिली हैं, जिसकी पहचान भुवन गन्धर्व (35 वर्ष) निवासी ठाकुरदेव चौक कवर्धा के रूप में हुई हैं। मृतक के शरीर पर कही चोट के निशान नही हैं। पोस्टमार्टम के बाद हत्या या आत्महत्या का पता चल पाएगा।