breaking lineगरियाबंदछत्तीसगढ़
गरियाबंद : माह अप्रैल एवं मई 2020 के चावल वितरण निःशुल्क
गरियाबंद:राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के प्रबंधन अंतर्गत राहत देने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत माह अप्रैल 2020 तथा मई 2020 के चावल वितरण हितग्राहियों को निःशुल्क किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिला खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार जिले में सार्वजनिक प्रणाली अंतर्गत अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारियों को माह अप्रैल 2020 तथा मई 2020 के चावल का एकमुश्त वितरण उपभोक्ता निर्गम मूल्य एक रूपये प्रति किलो के स्थान पर निःशुल्क किया जायेगा।