कोरबा

गेवरा दीपका : भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के अश्वनी मिश्रा बने अध्यक्ष, महामंत्री की जिम्मेदारी अशोक सूर्यवंशी को मिली  आने वाला समय कोल इंडिया की स्थिति ठीक नहीं, संगठन को और मजबूत बनाएं- के लक्ष्मी रेडी

. भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के अश्वनी मिश्रा बने अध्यक्ष, महामंत्री की जिम्मेदारी अशोक सूर्यवंशी को मिली

  1.  आने वाला समय कोल इंडिया की स्थिति ठीक नहीं, संगठन को और मजबूत बनाएं- के लक्ष्मी रेडी

गेवरा दीपका

भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर (बीएमएस )की 12 वीं द्विवार्षिक अधिवेशन 7 मई शनिवार को जागृति क्लब, ढेलवाडीह, कोरबा में सम्पन्न हुई । जिसमें संगठन के नए कार्यकारिणी का गठन किया गया है नवगठित कार्यकारिणी में दीपका क्षेत्र के वरिष्ठ श्रमिक नेता अश्विनी मिश्रा को संगठन का नया अध्यक्ष बनाया गया है वहीं कोरबा एरिया के अशोक सूर्यवंशी को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

अधिवेशन का शुभारंभ टिकेश्वर सिंह राठौर,अध्यक्ष- अ.भा.ख.म.संघ की अध्यक्षता एवं के. लक्ष्मा रेड्डी, प्रभारी- कोल उद्योग,भा.म.सं.नई दिल्ली, श्रीमान राधेश्याम जायसवाल, कोल उद्योग प्रभारी- भारतीय मजदूर संघ, छ.ग.प्रदेश, योगेश दत्त मिश्र,संगठन मंत्री, भा.म.सं.छ.ग.प्रदेश, मजरूल हक अंसारी, सदस्य- संचालन समिति, एसईसीएल, तथा कार्यक्रम का संचालन कर रहे महामंत्री- अशोक कुमार सूर्यवंशी की प्रमुख उपस्थिति तथा भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
दिनांक- 7 मई 2022, दिन शनिवार को जागृति क्लब, ढेलवाडीह, कोरबा क्षेत्र में भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर (भा.म. सं.) की 12 वीं द्विवार्षिक अधिवेशन में सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा,भारत माता, एवं श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के छाया चित्र के समक्ष मंच अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ की गई । तत्पश्चात हीरण कुमार चंद्रा जी द्वारा श्रमिक जीत लिया गया। इसके पश्चात मंचस्थ मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। इसके पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन टिकेश्वर सिंह राठौर के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने संगठन की कार्यों का उल्लेख करते हुए संगठन को और मजबूती प्रदान कर एकजुटता के साथ संगठन कार्य को आगे बढ़ाने संदर्भित बातों को रखा। इसके पश्चात अपनी एसईसीएल कंपनी संचालन समिति के सदस्य सीमा जी रूल हक अंसारी जी ने कंपनी स्तरीय कार्यों का उल्लेख करते हुए संगठन में एक दूसरे को सहयोग करते हुए कार्य करने का संदेश दिया। इसके बाद राधेश्याम जायसवाल, उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ छ.ग.प्रदेश ने सदन में उपस्थित सभी क्षेत्र के पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं को संगठन कार्य में सदैव तत्पर रहने एवं सेवा भाव से कार्य करते हुए उद्योग हित में कार्य करने का संदेश दिया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि के. लक्ष्मा रेडी जो ,प्रभारी कोल उद्योग, भारतीय मजदूर संघ,नई दिल्ली ने देश के कोयला क्षेत्र में प्रबंधन द्वारा कोयला के मजदूरों अहित में किए जा रहे कार्यकलापों, जेबीसीसीआई में बीएमएस एवंअन्य संगठन की भूमिका, देश में भूमिगत खदानों की स्थिति खुली खदानों में मशीनों के रखरखाव एवं मेंटेनेंस पर कोताही, मशीनों की खरीदी पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के मजदूरों को एक साथ अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना होगा। क्योंकि वर्तमान सरकार की सोच को देखते हुए आने वाले समय में कोल इंडिया की स्थिति अच्छी नहीं है। सभी पदाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र में संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए सदस्यता संख्या बढ़ाने पर जोर देने की आवश्यकता है। तथा सभी को संगठन तथा मजदूर के हित में एकजुटता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। आने वाले समय में राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 11 अच्छी होगी थोड़ा विलंब जरूर हो रहा है।
तत्पश्चात बिलासपुर रजिस्टर्ड यूनियन के महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी के द्वारा पिछले दो वर्षों में संगठन में हुए कार्यों से संदर्भित महासचिव का प्रतिवेदन सदन के समक्ष पढ़ा गया, जिसे सदन ने एक ध्वनिमत से पारित किया। इसके बाद कोषाध्यक्ष प्रभाकर कौशिक के द्वारा पिछले दो वर्षों के लेखा- जोखा का ब्यौरा सदन के समक्ष रखा,जिसे सदन ने भारत माता की जय घोष के साथ पारित किया।
इसके बाद राधेश्याम जायसवाल,उद्योग प्रभारी, भा.म.सं.,छ.ग.प्रदेश के द्वारा संगठन की नई कार्य समिति हेतु पुनर्गठन कर 31 कार्यसमिति पदाधिकारियों की घोषणा कर सूची सदन के समक्ष रखा ।
अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा के द्वारा आमंत्रित अतिथियों तथा सदन में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभा समापन की घोषणा किए।

संगठन के नवनिर्वाचित के अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा ने कहा के भारतीय खदान मजदूर संघ बीएमएस ने जो जिम्मेदारी संगठन ने मुझे सौंपी है उसके निर्वहन के लिए सभी लोगों के साथ मिलकर संगठन को और मजबूत बनाएंगे और इसे और अधिक ऊंचाइयों में ले जाएंगे ,उन्होंने आगे कहा कि संगठन की सदस्य संख्या में भी इजाफा होगा

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!