कबीरधाम। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहियों के समस्याओं का निराकरण के लिए राजस्व निरीक्षक मुख्यालयों में जन चौपाल लगाएं जा रहे है। इन जन चौपालों में प्राप्त आवेदनों शिकायतों का निराकरण विभागों द्वारा गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी द्वारा गांव के नागरिकों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं और मांग को सुनना चाहिए। उनके द्वारा प्राप्त समस्या, शिकायत और मांग का निराकरण करने के लिए कार्य करें। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करें। गांवों में जनसमान्य द्वारा विभिन्न प्रकार की मांग में संभव होने पर संबंधित विभाग द्वारा पूरा किया जाना चाहिए।
कलेक्टर ने वनांचलों में ग्रीष्मकालीन पेयजल समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने वनांचल में प्राकृतिक जल स्त्रोत झिरिया का पक्कीकरण करने को कहा। उन्होंने इस संबंध में संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए गौठानों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। हितग्राहियों से गोबर खरीदी नियमित तथा राशि का भुगतान समय पर होना चाहिए। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय समितियों के माध्यम से लगातार होना चाहिए। गौठानों में चारागाह के लिए पांच एकड़ जमीन का चयन कर आरक्षित रखे। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल और बिजली की समस्या नहीं होनी चाहिए। आम नागरिकों द्वारा शिकायत मिलने पर संबंधित विभाग द्वारा तत्काल निराकरण किया जाना चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि ग्राम स्तर के कर्मचारी राजस्व निरीक्षक, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सचिव, रोजगार सहायक नियमित रूप से मुख्यालय में रहे। वे गांव के नागरिकों से संपर्क कर समस्याआें की जानकारी ले और उसका सतत निराकरण करें। उन्होंने सभी विभाग के जिला अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग से संबंधित कार्यो, छात्रावास, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें और वहां कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी से कहा कि शासन की योजना तेंदूपत्ता संग्रहण, गोबर विक्रय हितग्राहियों द्वारा किए जा रहे उनके राशि का भुगतान नियमित समय में होना चाहिए। हितग्राहियों के बैंक खातों से संबंधित तकनीकी त्रृटि को शीघ्र सुधार करें। किसानों को खरीफ फसल के लिए खाद उपलब्ध होना चाहिए। जिले के 90 समितियों में किसानों को खाद उपलब्ध कराने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। जिन गांव की समितियों में खाद उपलब्ध है वहां मुनादी कराई जाए, जिससे किसानों को खाद उपलब्धता की जानकारी मिल सके। विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भू-अर्जन की गई है। उन हितग्राहियों को मुआवजा राशि का भुगतान करें।
कलेक्टर शर्मा ने समय सीमा की बैठक में जल जीवन मिशन, धान खरीदी कस्टम मीलिंग, धान मुआवजा राशि का भुगतान, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों की भर्ती सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर डीएफओ चुड़ामणी सिंह, अपर कलेक्टर बीएस उईके, जिला पंचायत सीईओं संदीप कुमार अग्रवाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।