breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
CG 12TH RESULT : 12वीं TOP-2 में रही लड़कियां, कुंती और खुशबू ने मारी बाजी, देखें बारहवीं टॉपर्स की सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी कर दिए हैं। ये रिजल्ट माशिमं मुख्यालय से जारी किए गए हैं। हायर सेकेंडरी में 79.30 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। वही, इनमें से 81.15 प्रतिशत छात्राएं व और 77.03 प्रतिशत छात्र हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 92 हजार 611 परीक्षार्थी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस साल बोर्ड रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 72 दिन पहले जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान कुंती साव (98.20), दूसरा स्थान खुशबू वाधवानी ने (96.40) प्रतिशत, तीसरा स्थान रितेश कुमार साहू (95.60) प्रतिशत लाया गया हैं।