breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
कबीरधाम बड़ी खबर : 4 साल की बच्ची को ट्रक ने कुचला, गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार, सदमे में परिजन
कबीरधाम। ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से 4 साल की बच्ची की जान चली गई। मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी उसी दौरान ट्रक चालक ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी, दर्दनाक हादसे में बच्ची ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र कुकदूर रोड में एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए 4 वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वही, सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही है। इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं।