कबीरधाम। घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हैं। वही, पुलिस ने आरोपी के पास से नकदी व सामान भी जब्त किया हैं।
दरअसल, कबीरधाम जिले के थाना सिंघनपुरी जंगल में प्रार्थी नैनसिंह मरकाम ग्राम कटंगी कला ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 मई 2022 को रात्रि में परिवार घर पर सो रहा था। उसी दौरान आवाज आने पर नींद खुली तो देखा गाँव का टेकसिह नेताम अपने एक साथी के साथ घर के अंदर घुसा था। चिल्लाने पर टेकसिंह अपने साथी के साथ घर के पिछे के दरवाजे से भाग गया। घर के सामान को देखा गया तो घर के टीना के पेटी में रखे चांदी का पायल, चांदी का करधन, नगदी रकम 40,000/ रू. और टेबल में रखे 2 नग मोबाईल को चोरी कर ले गया था।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 457, 380, 34 कायम कर विवेचना पर लिया। थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल आनंद शुक्ला ने थाने में विशेष टीम तैयार कर आरोपियों के पता तलाश हेतू रवाना किया। टीम को जल्द ही सफलता प्राप्त हुआ, और आरोपी को ग्राम कटंगी से टेकसिंह नेताम को पकडकर बारिकी से पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अपने साथी का भी नाम बताया। वही बताया चोरी किये नगदी रकम 40,000 रू. और चांदी की पायल गौकरण के खेत के बांस झाड में छुपा कर रखा हैं।
वही, नारायण गोड द्वारा चांदी के करधन व दो नग मोबाईल को अपने पास रखा हैं तथा आरोपी टेकसिंह नेताम पिता आजू राम नेताम उम्र 22 वर्ष साकिन कटंगी कला के द्वारा चोरी किये नगदी रकम 40,000/ रू. और एक जोडी चांदी की पायल को पुलिस टीम के समक्ष प्रस्तुत करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
प्रकरण का एक अन्य आरोपी नारायण गोड निवासी मोहनपुर घटना के बाद से फरार है, जिसकी पतासाजी के लिए विशेष टीम लगाई गई हैं। वही आरोपी टेकसिंह नेताम के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर जेल में डाल दिया गया हैं। कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघनपुरी जंगल आनंद शुक्ला के कुशल नेतृत्व में थाना टीम का सराहनीय योगदान रहा।