कबीरधाम। एटीएम मशीन में चोरी करने तोड़फोड़ कर रहें एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। युवक काफी देर से ATM को तोड़फोड़ कर रहा था।
दरअसल, थाना स. लोहारा पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति इंडिया वन एटीएम मशीन में काफी देर से घुसा हुआ है व गतिविधिया संदिग्ध हैं। सूचना पर तत्काल थाना पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति एटीएम के अंदर लगे मशीन को चोरी करने के नियत से तोड़ रहा था, जिसे मौके पर हिरासत में लिया गया।
वही, पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम पंकज राजपूत सहसपुर का होना बताया और एटीएम के पैसे चोरी करने के नियत से एटीएम में तोड़फोड़ करना बताया। आरोपी को धारा 379, 511, 427 पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा हैं।