
बिलासपुर। बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां देर रात एक तेज रफ्तार हाईवा ने दूसरी तरफ से आ रहे मालवाहक आटो को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में आटो के चालक सहित 4 लोगों की मौत हो गयी है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस देर रात ही दुर्घटनाग्रस्त आटो के केबिन में फंसे चालक को रेस्क्यू कर गैस कटर से गाड़ी को काटकर बाहर निकाला गया, लेकिन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक की जान नही बचाई जा सकी।
सड़क दुर्घटना का ये पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस की प्राथमिक जांच में दुर्घटनाग्रस्त आटो का पंजीयन जरहागांव के फरहदा निवासी महेश साहू के नाम पर है। बताया जा रहा हैं कि मालवाहक आटो का चालक महेश साहू शुक्रवार को भाड़ा लेकर बिलासपुर आया था। यहां दिन भर आटो चलाने के बाद देर रात 11 बजें के लगभग वह अपने गांव वापस लौट रहा था। आटों में चालक के अलावा तीन युवक और सवार थे, जो कि पीछे डाला में बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि तखतपुर थाना के मोछ मोड़ के पास आटो पहुंची ही थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए आटो को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी।