
कबीरधाम। अपराधिक गतिविधियों पर स.लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही हैं। वही जुआ खेल रहें 05 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा हैं।
स.लोहारा थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम जमुनिया पटपर रोड में कुछ जुआरी जुआ खेल रहें हैं। पुलिस ने बताएं गए स्थान में टीम बनाकर दबिश दी और 05 जुआरियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 52 पत्ती ताश और 6 हजार 500 जब्त किया हैं। आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गईं। कार्यवाही में थाना प्रभारी स. लोहारा अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना टीम का सराहनीय योगदान रहा।