कबीरधाम। जुआ के बड़े फड़ को पकड़ने में पंडरिया की पुलिस कामयाब हुई है। वही, पुलिस ने मामले में चार जुआरियों को धर दबोचा है। इसके साथ ही 52 पत्ती ताश सहित नगदी जब्त की हैं।
दरअसल, पंडरिया थाना प्रभारी मुकेश यादव को सूचना मिली थी कि जुआरियों की महफिल सजी है। इस महफिल में रंग में भंग करने के लिए पुलिस ने रेड की कार्यवाही की। पुलिस की टीम ग्राम बिरकोना पहुंची, जहां पर 52 पत्ती ताश के माध्यम से जुआ चल रहा था। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी भाग निकले लेकिन पुलिस ने 4 को धर दबोचा।
जुआ खेलते आरोपी –
1. सुदामा बारमते पिता प्रहलाद बारमते उम्र 38 साल साकिन बैरागपारा पंडरिया।
2. पील्लू राम पिता लक्ष्मण बारमते उम्र 46 साल साकिन वार्ड नंबर 14 सडक पारा पाण्डातराई थाना पाण्डातराई।
3. नवल कुमार ओगरे पिता मन्नु राम ओगरे उम्र 27 साल साकिन घोघरा पारा पंडरिया।
4. नरेन्द्र बंजारे पिता नारायण बंजारे उम्र 29 साल साकिन घोघरा पारा पंडरिया थाना पंडरिया।
आरोपियों के पास से 35 हजार 200 रुपये, 52 पत्ती ताश, दरी, 21 मोटर साइकल जब्त किया गया। पुलिस ने टोटल 4,62,200 रुपये का सामान जब्त किया हैं। आरोपीयों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।