रायपुर। कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी की सेहत को लेकर नई खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक़ उन्हें आज सोमवार शाम गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। उनका इलाज अभी तक राजधानी के श्री नारायणा हॉस्पिटल में कराया जा रहा था, जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनकी गर्दन की बाईं नस में थोड़ा ब्लॉकेज है जिस कारण उनके मस्तिष्क में छोटा क्लॉट हुआ था और उनका ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो गया था।
डॉक्टरों ने उन्हें इंजेक्शन देकर स्वस्थ कर दिया लेकिन डॉक्टरों ने उनके नस के ब्लॉकेज की सुपर स्पेशलाइज्ड तकनीक से जांच और इलाज के लिए एडवांस्ड मेडिकल सेन्टर जाने की सलाह दी है। इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया जाएगा और वहीँ उनका बेहतर तकनीक से इलाज कराया जाएगा।