बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां CRPF जवान ने खुद पर इलेक्ट्रिक ब्लेड से हमला किया। वहीं इस घटना में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारी भी मौके पर आ पहुँचे, जिसके बाद जवान के शव को एम्बुलेंस से मेकाज भेजा गया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए बीजापुर थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया जैतालूर मार्ग में स्थित CRPF कैम्प में मंगलवार को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच कांस्टेबल मोहन ने अज्ञात कारणों के चलते अपने आप को जगह जगह इलेक्ट्रिक ब्लेड से काटकर आत्महत्या कर ली।
वही, घटना में जवान की मौत हो गई, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस जवान के साथ ही आला अधिकारी बीजापुर के कैम्प पहुँचे। वही, जवान हरियाणा का होने के कारण उसके शव को एम्बुलेंस के जरिये देर रात मेकाज लाया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने देर रात ही जवान के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद बुधवार की सुबह उसे गृहग्राम भेज दिया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।