breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर
कबीरधाम ब्रेकिंग : दारूबाज और घुसकर पटवारी निलंबित, वायरल वीडियो पर SDM की कार्यवाही
कबीरधाम। पटवारी योगेंद्र मिश्रा को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। पटवारी प.ह.नं. 27 बिरेन्द्रनगर तहसील सहसपुर लोहारा पर दारूबाज और घूसखोर होने का आरोप हैं। पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ हैं, जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर SDM ने कार्यवाही की है।
पढ़ें आदेश —