
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नव संकल्प शिविर कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। 1 औऱ 2 जून को नव संकल्प शिविर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि ये आयोजन रायपुर में होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का भी शामिल होंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे। कार्यशाला में प्रदेश कार्यकारणी और जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे। सिर्फ आमंत्रित को ही प्रवेश की इजाजत होगी। पूरे प्रदेश से लगभग 250 नेता शामिल होंगे।