कबीरधाम। पुलिस ने 4 सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। सभी आरोपी रंगे हाथों दबोचे गए हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने नगदी रकम भी जब्त की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना कुंण्डा प्रभारी मुकेश यादव को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रुपये पैसों पर दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे हैं। पुलिस ने रेड की कार्यवाही कर 4 लोगों को दबोचा।
आरोपियों के नाम और जब्त रकम –
01. अनंत राम मोहले पिता सखाराम मोहने उम्र 40 साल निवासी ग्राम माकरी के कब्जे से नदगी रकम-620/रूपये एवं 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डाट पेन।
02. हरिराम पिता पंचराम चन्द्राकर उम्र 31 साल साकिन ग्राम महली के कब्जे से नगदी रकम -220/रू.,01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग नीला स्याही का डाट पेन।
03. शिवराम पिता हरिचंद चन्द्राकर उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम महली के कब्जे से नगदी रकम-200/रूपये एवं एक नग सट्टा पट्टी, एक नग नीला स्याही डाट पेन।
04. कोमल चन्द्राकर पिता तुलाराम चन्द्राकर उम्र 28 साल साकिन धापपारा कुण्डा थाना कुण्डा के कब्जे से 690/रूपये, 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग नीला स्याही का डाट पेन जब्त किया।
सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना टीम का सराहनीय योगदान रहा।