दिल्ली में चल रहे इंडियाका गेम कोरबा जिले के खिलाडियों का रहा दबदबा, मिला स्वर्ण और रजत पदक
गेवरा दीपका
अपनी धरती से दूर चमकने का इरादा लेकर गए कोरबा जिले के खिलाड़ियों को उनके कौशल के आधार पर अप्रत्याशित सफलता मिली। उन्होंने जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, दिल्ली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय इंडियाका प्रतियोगिता 2022 में छत्तीसगढ़ की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। 17 वर्ष बालक आयु वर्ग में 1 स्वर्ण एवं सीनियर पुरूष आयु वर्ग में 1 रजत पदक प्राप्त किया । कोरबा जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय इंडिया का गेम्स में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है जो कि इसी वर्ष लक्समबर्ग आयोजित में हो रही है।
छत्तीसगढ़ टीम में कोरबा से सिद्धार्थ तिवारी, मनीष साहू, वेदांत सिंघल, आयुष कुमार राठौर, गोविंद प्रताप सिंह, ठाकुर कृष्णा चौहान, शिवम मेहता ने 17 वर्ष बालक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 19 वर्ष बालक में विवेक अग्रवाल, आर्यन राजवाड़े, शाहबाज अंसारी, हर्ष राठौर, दुर्गेश साहू एवं भूपेंद्र मरकाम उत्तर प्रदेश की टीम से क्वार्टर फाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।टीम के कोच कमलेश देवांगन एवं मैनेजर शंकर सुवन गोपाल ने बताया कि इंडियाका खेल जर्मनी का खेल है जिसे पहले पेटेका और वर्तमान में इंडियाका के नाम से जाना जाता है। प्रथम इंडियाका प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक प्राप्त किया है। उत्कृष्ट खिलाड़ी आगामी 6वीं इंडियाका वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022, लक्समबर्ग में भाग लेंगे।