रायपुर। राजधानी के तरुण नगर इलाके में स्थित एक घर में दंपत्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने रात हो जाने के कारण कमरे को सील कर दिया है। अभी कमरे को खोलकर पंचनामा की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक दंपत्ति की पहचान जोगेश बघेल और नीरा नायक के रूप में हुई है। एक महीने पहले ही दोनों ने कमरा किराए पर लिया था। वहीं अब दंपत्ति की लाश मिली है। फिलहाल पुलिस ने खुदखुशी की आशंका जताई है। दंपत्ति ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है ये कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा।