गेवरा दीपका : प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही से दीपका थाना चौक से श्रमिक चौक के बीच लगा लंबा जाम टेलर के चपेट में आने से बचा SECL कर्मचारी गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, कहा प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों का आवाजाही बंद हो
प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही से दीपका थाना चौक से श्रमिक चौक के बीच लगा लंबा जाम
टेलर के चपेट में आने से बचा SECL कर्मचारी गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, कहा प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों का आवाजाही बंद हो
गेवरा दीपका
दीपका थाना चौक से श्रमिक चौक दीपका के बीच प्रतिबंध के मार्ग पर लगा लंबा जाम।लाइट मोटर फोर व्हीलर वाले मार्ग पर भारी मालवाहकों के आवाजाही होने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है।यंहा कोयला लोड भारी वाहन धडल्ले से चल रहे है।
बताया गया कि एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में पदस्थ कर्मचारी सुदीप्तो ड्यूटी से घर लौट रहे तभी वे टेलर के चपेट में आने से बाल-बाल बच गए वंहा से गुजर रहे गुस्साए लोगों ने मौके पर ही जाम लगा दिया और कहा कि प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही तत्काल बंद हो आए दिन लोग छोटी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं कर्मचारी मरते मरते बचा, लोगों ने रास्ता जाम कर दिया है। बता दें कि यहां पर प्रशासन व प्रबंधन ने भारी वाहनों के लिए रूट निर्धारित किया हुआ है उसके बाद भी प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही से अक्सर यहां पर जाम लगता है