बालोद। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने टंगिये से वार कर लड़की को मौत के घाट उतार दिया है। सुबह जब आस-पास के लोगों ने उसकी खून से लथपथ लाश देखीं तो सभी के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।
मिली जानकारी के मुताबिक साकरा गांव के पास हत्या हुई है। बरही गांव में रहने वाला रवि निषाद ने भूमिका कोसरे को धारदार हथियार से मार दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर उपस्थित थे बॉडी को पीएम के लिए रवाना किया गया है।
बताया जा रहा है प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। बहुत लंबे समय से आरोपी युवक लड़की को परेशान कर रहा था। आज ट्यूशन के लिए जाते वक्त इसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।