महासमुंद। ओड़िसा से नकली नोट लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस ने वाहन चेकिंग पाइंट में नकली नोट के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 2 लाख 20 हजार 700 रूपयें नकली नोट जब्त किया गया है। मामला महासमुंद जिले के सांकरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले में नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि बसना की ओर से मोटर सायकल में कुछ लोग ओड़िसा से नकली नोट ला करके छत्तीसगढ़ में खपाने के फिराक में है। वही पुलिस टीम परसवानी चौक में वाहन चेकिंग पाईन्ट लगाकर इंतजार करने लगी।
संदिग्ध वाहन को रोक कर महासमुंद जिलें में आने का कारण पूछने और परिवहन का कागजात दिखाने के लिए कहा तो वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस की टीम ने जब संदिग्धों को बारिकी से चेक किया तो उनके पास बड़ी मात्रा में नगदी रकम थे। टीम ने जब नकली नोटो के बारे में उनसे पूछताछ किया तो पुलिस की टीम को गोलमोल जवाब देकर घुमाते रहे। पुलिस ने 500-500 के कुल 199 नग तथा 200-200 रूपयें के 606 नग कुल 2 लाख 20 हजार 700 रुपए नकली नोट जब्त किया।
नाम आरोपी –
(01.) पुनीराम पटेल पिता भगत राम पटेल उम्र 38 वर्ष सा. ग्राम मलदी बलौदाबाजार
(02) आलेख बरिहा पिता कंदर्प बरिहा उम्र 40 वर्ष सा. ग्राम भण्डारपुरी थाना झारबंद जिला बरगढ ओडिसा
(03) प्रफुल्ल बारीक पिता दुर्योधन बारीक उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम जेराभरन सांकरा महासमुन्द