क़बीरधाम : स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का 2 दिवसीय जिला प्रवास, ऐसा है पूरा कार्यक्रम …
क़बीरधाम। परम पूज्य ज्योर्तिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के उत्तराधिकारी स्वामी श्री सदानंद सरस्वती महाराज अपने 2 दिवसीय प्रवास पर कबीरधाम आ रहे है। 14 और 15 जून को स्वामी जी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिली है।
वही, श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चंद्रप्रकाश उपाध्याय कवर्धा ने बताया स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज 14 जून 2022 को दोपहर 2 बजे परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर, जिला-नरसिंगपुर से बोड़ला (कबीरधाम) के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। इस दौरान (झोतेश्वर, धुमा, कहानी, घसौर, महराजपुर (मंडला), बिछिया, चिल्फी, बोड़ला) शाम 7 बजे बोड़ला पहुंचेंगे। वही, रात लोकेश केशरवानी के घर मे आराम करेंगे।
दूसरे दिन का कार्यक्रम –
वही, 15 जून 2022 को सुबह दर्शन, दीक्षा के बाद मध्यान्ह 12 बजे, भोरमदेव के लिए प्रस्थान करेंगें। भोरमदेव मंदिर में पूजन अभिषेक के बाद 1:30 बजे भोरमदेव से ग्राम-नेऊरगांव (खुर्द) के लिए प्रस्थान करेंगे। स्वामी जी ग्राम-नेऊरगांव में नवनिर्मित श्री रामजानकी मंदिर में दर्शन के बाद चिंताराम चंद्रवंशी (यजमान) के निवास में पादुका पुजन धर्मसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे नेऊरगांव (खुर्द) से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वही, रात्रि विश्राम बगलामुखी मंदिर सिविक सेंटर जबलपुर में करेंगे।
श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चंद्रप्रकाश उपाध्याय स्वामी जी के आगमन की रूपरेखा बताते हुए लोगों से अपील की है कि सभी अधिक से अधिक संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे।