क़बीरधाम। जांजगीर-चांपा बोरवेल में फंसा 10 साल का राहुल अब तक बाहर नहीं आ पाया है। सीएम भूपेश बघेल पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। वहीं उन्होंने निर्देश दिया था कि छत्तीसगढ़ के जितने भी जिले हैं वहां पर अनावश्यक खुले बोरवेल को तुरंत बंद किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel बोरवेल में फंसे जांजगीर के राहुल के बचाव हेतु चल रहे ऑपरेशन पर पूरी निगाह रखे हुए हैं।
आधी रात को भी यह महत्वपूर्ण ऑपरेशन उनकी मॉनिटरिंग में चलाया जा रहा है। मौके पर मौजूद टीम ने ऑपरेशन के अंतिम चरण में पूरी ताकत झोंक दी है।#saverahulabhiyan— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 12, 2022
आश्चर्य की बात यह है कि अब तक कबीरधाम जिला प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंगी है। तभी तो मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी अब तक अनुपयोगी बोरवेल गड्ढे को भरने के लिए कोई आदेश या अपील जिला प्रशासन कबीरधाम द्वारा नही किया गया। क्या जिला प्रशासन जांजगीर चांपा की तरह किसी हादसे का इंतजार कर रही है।
बताते चलें कि कबीरधाम जिले में अनेकों जगह ऐसे अनुपयोगी बोरवेल खोदकर छोड़ दिए गए हैं। पानी की लालच में लोग यहां बोरवेल खुदवाते हैं और यह फेल हो जाने के बाद इसे ऐसा छोड़ दिया जाता है। यहां पर कभी भी कोई गंभीर घटना हो सकती है मुख्यमंत्री के निर्देश के 3 दिन बाद भी जिला प्रशासन नहीं जगह है।
जिला प्रशासन की व्यवस्था कितनी चुस्त-दुरुस्त है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं। वहीं पड़ोसी जिला राजनांदगांव कलेक्टर ने अपील जारी किया है। लेकिन क़बीरधाम जिला में आज तक ऐसी कोई अपील नहीं की गई।