नई दिल्ली/रायपुर। आज नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गाँधी को दूसरे दिन ED के सामने पेश होना है, जिसका लगातार विरोध प्रदर्शन कांग्रेस कर रही है। कल विरोध प्रदर्शन करने पर कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया। कल सीएम भूपेश, आशिक गहलोत, रणदीप सुरजेवाला समेत कई बड़े नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी।
वहीँ आज दूसरे दिन भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कई नेताओं ने प्रदर्शन किया। आज दूसरे दिन रणदीप सुरजेवाला, पीएल पुनिया समेत कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया। वहीँ छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश विरोध जताने बीच सड़क पर बैठ गए।
राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच का विरोध करने पर सीएम भूपेश बघेल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्होंने कहा – “हमारा विरोध जारी रहेगा.. बीजेपी नेताओं हिमंत बिस्वा सरमा और नारायण राणे के खिलाफ ईडी के मामलों का क्या हुआ? मुझे हिरासत में लिया गया है।”