रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले के पिरहिद गांव में बीते शुक्रवार की दोपहर अपने ही घर के बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल को 105 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार को सकुशल बाहर निकाला गया है।
बता दे कि रेस्क्यू के पहले दिन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पल-पल की अपडेट ले रहे थे। राहुल के रेस्क्यू के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल परिवार से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उन्होंने वादा किया कि वह राहुल से मिलने आएंगे। आज सीएम भूपेश बघेल दिल्ली से वापस आ रहे हैं, जिसके बाद वो एयरपोर्ट से सीधे बिलासपुर अपोलो अस्पताल राहुल से मिलने जाएंगे।
बताते चलें कि राहुल 10 जून की दोपहर 02:00 बजे अचानक अपने घर के बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद से लंबे समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा है, 105 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद राहुल का रेस्क्यू किया गया। वही, उसके बाद राहुल को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बनी हुई है।