
कबीरधाम। पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही की है व 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को धर दबोचा है। वही, आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा मिला है। पुलिस ने आरोपियों की कार व नकदी रकम भी जब्त की है।
दरअसल, रविवार का दिन चिल्फी पुलिस के लिए बड़ा सफलता पूर्वक रहा। पुलिस ने एसपी व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर घाटी में चेकिंग के दौरान दो पश्चिम बंगाल के गांजा तस्करों को दबोचा है। थाना प्रभारी ने बताया मुखबिर से सूचना पर चेकिंग की जा रही थी। तभी एक काली रंग की i10 कार आई, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति नजर आए।
जब पुलिस ने पूछताछ शरू की तो दोनों घबराने लगे वही चेकिंग के दौरान हड़बड़ा गए थे, गाड़ी की तलाशी लेने पर शातिर तरीके से छुपाया गया 25.380 कि.ग्रा. 2 लाख 53 हजार 800 रुपये का गांजा मिला। इस कार्यवाही में पुलिस ने i10 कार जिसकी कीमत 2 लाख है और 3 मोबाइल 22000 की व नगदी 400 जब्त किया है।
आरोपियों के नाम –
1. जीवन पलार (उम्र 32) ग्राम छात पाखीहागा माथापानगा थाना हाजरात जिला कुछबिहार पश्चिम बंगाल।
2. भागीरथ माल (उम्र 40) सा.ग्राम मिरन तहसील लक्ष्मणगढ़ थाना नेछवा जिला सीकर राजस्थान।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उड़ीसा से गांजा राजस्थान ले जा रहे थे। आरोपियों पर धारा 20(ख)स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार अधिनियम 1988 NDPS एक्ट लगाया गया है। दोनों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना चिल्फी निरक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक त्रिलोक प्रधान प्र.आर. उमाशंकर नाग, प्र. आर. महेश पाण्डेय आर. आसु तिवारी, अमन वाहने, अमित गौतम, चंद्रकांत वर्मा का विशेष योगदान रहा है।