दुर्ग। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के 88 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। तृतीय श्रेणी के अंतर्गत ड्रेसर ग्रेड 01 के पद पर भर्ती ली जाएगी। इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत ड्रेसर ग्रेड 2, ओपीडी अटेंडेंट, भृत्य, वार्ड ब्वाय, आया, स्वीपर एवं चौकीदार के पदों पर भर्ती ली जाएगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए जिले के पात्र स्थानीय निवासी आवेदन कर सकते है। आवेदन शासकीय रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 30 जून तक ही स्वीकार किए जाएंगे अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in में देख सकते हैं।