रायपुर। छत्तीसगढ़ में 4 माह का बच्चा दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। बच्चे के इलाज के लिए पिता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद मांगी। इसपर मुख्यमंत्री ने बेहद ही संवेदनशीलता का उदाहरण पेश किया। उन्होेंने ट्वीट करते हुए बच्चे का इलाज राज्य सरकार की ओर से करने की पहल की। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल आवश्यक प्रबंध के भी निर्देश दिए।
दरअसल, शनिवार को सिद्धार्थ नाम के बच्चे के पिता ने अपने ट्वीटर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सीएमओ को टैग करते हुए उनसे बच्चे के इलाज के लिए मदद मांगी थी। रतनलाल ने ट्वीट कर लिखा कि सर मेरा बच्चा महज 4 माह का है और दिल की बीमारी से पीड़ित है। बच्चे की सर्जरी हैदराबाद में होगी। मैं बहुत ही गरीब परिवार से हूं सर कृपा कर मेरी मदद करें। मुख्यमंत्री को जैसे ही इसकी सूचना मिली, सीएम भूपेश बघेल ने सिद्धार्थ के पिता को तुरंत ट्वीटर पर जवाब दिया कि बच्चे के इलाज की जिम्मेदारी अब छत्तीसगढ़ सरकार की है। आप निश्चित रहें। वर्तमान और भविष्य दोनों सुरक्षित हो इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध है।
बलोदाबाजार जिले का रहने वाला है रतनलाल –
जानकरी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश से फरियाद करने वाले रतनलाल यादव बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड पलारी के गांव गबोद के रहने वाले है। रतनलाल के बेटे सिद्धार्थ को दिल की बीमारी की वजह से जिला चिकित्सालय में हाल ही में भर्ती कराया गया था। वह अपने बेटे के इलाज के लिए नया रायपुर स्थित श्री सत्य सांई हास्पीटल भी ले जा चुके है। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सिद्धार्थ के चेकअप के बाद उन्हें बेटे के दिल का ऑपरेशन हैदराबाद में कराये जाने की सलाह दी है।