छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत, ढाई साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म, इस बात का शक
जांजगीर-चांपा। जांजगीर के जिला जेल से इलाज कराने गए एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कैदी के सीने में दर्द होने के चलते उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
दरअसल, पामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ेसर गांव निवासी राम शरण यादव को पुलिस ने 26 मई को ढ़ाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था। न्यायालय के निर्देश पर जेल भेजा गया था। इस दौरान विचाराधीन बंदी राम शरण यादव की शुक्रवार की रात सीने में दर्द होने की सूचना मिलने पर जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।
जेलर डीडी टोंडर ने बताया कि बंदी राम शरण यादव लंबे समय से हार्ट का मरीज था, जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा था। इस दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।