कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम : 15 से 26 अक्टूबर तक अति-नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, पुलिस ने जन-चौपाल लगाकर सुनी समस्या

कबीरधाम। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश में थाना प्रभारी रेगाखार राकेश लकड़ा ने अति-नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल आयोजन एवं जन चौपाल लगाकर शैक्षणिक सामग्री, खेल सामग्री, लोगों की रोजमर्रा की दैनिक उपयोगी सामग्री वितरण कर रहें हैं। यहां 300-400 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए व अपनी समस्या बताई। वही, भूत पूर्व सैनिक गिरवर सिंग धुर्वे का सम्मान किया गया।

थाना प्रभारी राकेश लकड़ा के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 26 अक्टूबर तक कबीरधाम जिला के अंतिम गांव बांधाटोला (अमाखोरा) में रेगाखार पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी की संयुक्त तत्वधान में किया गया। इस आयोजन में थाना बिरसा (मध्य प्रदेश) की नक्सल प्रभावित गांव की 10 टीमों ने भाग लिया।

वही, जिला राजनांदगांव से सालेवारा बक्रकट्टा की लगभग 14 गांव की टीम ने भाग लिया व कबीरधाम जिला के थाना रेगाखार लोहारा, सिंघनपूरी अंतर्गत नक्सल प्रभावित गांव के लगभग 25 टीमों ने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के आधार पर विजेता टीमों को मुखिया अतिथि परभाती मरकाम (जनपत अध्यक्ष प्रतिनिधि) बोड़ला, जनपद सदस्य प्रतिनिधि लेखराम पंचेसवार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हंसराज धुर्वे, मेवालाल यादव सरपंच भेलावाटोला, एवन सिंग मरावी पूर्व सरपंच, बिमला धुर्वे (ब्लॉक अध्यक्षमहिला काग्रेस रेगाखार), सुनीता धुर्वे, भूतपूर्व सैनिक गिरवर सिंह धुर्वे, दुवारिका तिलगम, उपस्थित पुलिस अधिकारी, एएसआई विजय राडेकर द्वारा विजेता टीमों को प्रधाम मलाजखंड थाना बिरसा (एमपी) 15 हजार 500 दूसरा बखरीकोनहा थाना बिरसा (एमपी) 7 हजार 500, तीसरा-अमाखोरा थाना रेगाखार जिला कबीरधाम 5 हजार को नगद ईनाम एवं शील्ड मोमेंटो से सम्मानित किया।

वही “मैंन ऑफ द सीरीज” विजेता को हेलमेट प्रदान किया। उसके बाद गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!