गेवरा दीपका : वेलफेयर कमेटी ने बाल उद्यान में प्रतीकात्मक राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग,कहा देश प्रेम की भावना होगी जागृत
वेलफेयर कमेटी ने बाल उद्यान में प्रतीकात्मक राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग,कहा देश प्रेम की भावना होगी जागृत
गेवरा दीपका
एस ई सी एल कंपनी लेवल की वेलफेयर कमेटी के सदस्यों के द्वारा एसईसीएल गेवरा एवं दीपका क्षेत्र की कॉलोनियों का निरीक्षण 22-23 जून को किया जाएगा l
वेलफेयर कमेटी के दौरे को लेकर प्रबंधन पहले से अलर्ट हो गया है इस बावत कॉलोनी की साफ-सफाई और स्कूल ,अस्पताल भवनों का रंग रोगन व्यापक रूप से किया जा रहा है । इसी बीच क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने एसईसीएल प्रबंधन से देश के सम्मान स्वरूप प्रतीकात्मक राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग प्रबंधन से किया है
गेवरा क्षेत्र के हृदय स्थल बुधवारी बाजार स्थित गांधी उद्यान में यह अद्भुत प्रतीकात्मक राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने सयुंक्त कोयला मजदूर संघ एटक यूनियन वेलफेयर कमेटी के सदस्य अशोक मुखर्जी के द्वारा गेवरा प्रबंधन से मांग कर ज्ञापन सौंपा है l उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने से आम जनमानस में देश प्रेम की भावना जागृत होगी और इससे गेवरा क्षेत्र की शान भी बढ़ेगी ,वही दीपका क्षेत्र के प्रगति नगर स्थित शॉपिंग सेंटर के पास बाल उद्यान में ऐसे ही प्रतीकात्मक राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने की मांग HMS ट्रेड यूनियन वेलफेयर कमेटी के सदस्य सृष्टिधर तिवारी ने भी किया है