
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह नक्सलियों ने कुटरू मार्ग पर जवानों से भरे एक वाहन को उड़ाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हमले में दो से अधिक जवान शहीद हो गए हैं।
यह हमला उस वक्त हुआ जब जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे और नक्सलियों को घेरने के लिए तैयार थे। इस बड़े हमले ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है और सुरक्षा बलों की बड़ी मुठभेड़ की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंचे हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
हमले में मारे गए जवानों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। सरकार और सुरक्षा बलों ने इस हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की है।