सोसाइटी परिसर में अनुमति नहीं मिली तो इस बार घरों में ही विराजेंगे गणपति बप्पा
रायपुर-राजधानी की रेसीडेंशियल सोसाइटी और अपार्टमेंट्स में हर साल गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार कोराेना महामारी को देखते हुए सोसाइटी में यह आयोजन सरकार की गाइडलाइन पर निर्भर है। कुछ सोसाइटी में यह फैसला लिया गया है कि इस बार परिसर में गणेश प्रतिमा की स्थापना नहीं कर अपने-अपने घरों में की जाएगी। कई सोसाइटी में वर्षों पुरानी यह परंपरा टूट जाएगी। इस बार सार्वजनिक आयोजन नहीं होंगे, ऐसे में सभी रहवासियों को स्वतंत्रता होगी कि वे अपने घरों में भगवान गणेश की स्थापना करें या नहीं। शंकर नगर स्थित शहर की सबसे बड़ी सोसाइटी अशोका रतन में गणेशाेत्सव के साथ-साथ नवरात्रि पर सार्वजनिक आयोजन नहीं करने का फैसला ले लिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में 31 जुलाई तक धार्मिक आयोजनों पर रोक लगी है। गणेशोत्सव 22 अगस्त से शुरू होगा। इसे देखते हुए शहर की कई गणेश समितियों ने छोटी मूर्तियां स्थापित करने का फैसला लिया है। डीडी नगर स्थित कंचन अश्व सोसाइटी के अध्यक्ष केबीएल चौकसे ने बताया कि हर साल भगवान गणेश की प्रतिमा के लिए मूर्तिकार को 4 महीने पहले ऑर्डर दिया जाता था। इसमें सभी सदस्यों की सहमति से भगवान की मूर्ति का ऑर्डर देते थे। गणेशोत्सव मनाने पर फैसला नहीं होने के चलते मूर्ति का ऑर्डर अब तक नहीं दिया गया है। सोसाइटी की परंपरा न टूटे, इसलिए तय किया है कि यदि परिसर में स्थापना नहीं होती है तो सभी सदस्य अपने घरों में ही मूर्ति की स्थापना करेंगे।
छोटी प्रतिमा की स्थापना संभव : अग्रवाल
महोबा बाजार, कोटा स्थित मारुति लाइफ स्टाइल के संदीप अग्रवाल ने बताया कि हर साल परिसर में गणेशोत्सव पर्व मनाने की परंपरा है, इस बार शासन के निर्देश को देखते हुए ही इस पर फैसला लिया जाएगा। चर्चा यह भी है कि छोटी मूर्ति की स्थापना की जाएगी। यहां पंडित सुबह शाम विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे। इसमें सोसाइटी के सदस्य शामिल नहीं हो सकेंगे।
अब तक नहीं लिया कोई फैसला : शिखा
टाटीबंध स्थित पार्थिवी पैसिफिक रेसीडेंशियल सोसाइटी की सदस्य शिखा ने बताया कि गणेशोत्सव को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह रहता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों के साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। लेकिन इस बार ऐसा होने की संभावना बेहद कम है। सरकार के दिशा निर्देश पर ही कुछ फैसला लिया जाएगा। संक्रमण को देखते हुए सोसायटी में सार्वजनिक आयोजनों पर अभी तक रोक है।
संक्रमण न फैले इसलिए आयोजन नहीं होंगे
कोटारा तालाब स्थित सूर्या अपार्टमेंट के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी रहवासी सतर्क और सावधान है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए तमाम जरूरी एहतियात बरत रहे है। अभी तक सोसाइटी में कोई कार्यक्रम नहीं हुए है। इसी के मद्देनजर गणेशोत्सव के आयोजन की संभावना भी नहीं के बराबर ही है। उम्मीद की जाती है कि इस बार लोग घरों में ही प्रतिमाएं स्थापित करेंगे।