कबीरधाम बड़ी खबर : भक्ति गीतों के साथ निकलेगी महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, शहर से गांव तक लोग होंगे शामिल, जोरों पर तैयारी …
कबीरधाम। पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते बाधित भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा इस साल धूमधाम से पूरे शहर में निकाली जाएगी।
वही, मंदिर समिति के विकाश केशरी ने बताया कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार चौथा महीना आषाढ़ धार्मिक दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता है। आषाढ़ मास में ही श्रीजगन्नाथ भगवान की यात्रा निकाली जाती है।
ऐसा रहेगा यात्रा का रूट मैप –
मान्यता है कि जो भक्त इस रथ यात्रा में शामिल होता है, उसे सौ यज्ञ करने के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है। वही इस साल 2022 में जगन्नाथ यात्रा 1 जुलाई को निकाली जाएगी। भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा स्थानीय महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर से पूजा अर्चना के बाद आरम्भ होगी, जिसमें भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान श्री बलराम, देवी सुभद्रा माँ विराजमान होगी, जो कि करपात्री पार्क चौक से होते हुए माँ शीतला मंदिर महावीर स्वामी चौक से होते हुए श्री गुरुनानक गेट से रमन मेडिकल, सिग्नल चौक, अम्बेडकर चौक, राजमहल चौक से होते मंदिर परिसर से श्री मुकुंद माधव कश्यप के घर मे भगवान विराजमान होंगे।
डीजे के धुन में धार्मिक गीतों में धूमधाम से यात्रा निकलेगी –
बता दें कि इस वर्ष डीजे की धुन में धार्मिक गीतों में धूमधाम से यात्रा निकाली जाएगी। पूरा कवर्धा शहर और आसपास के गांव के लोग इस रथयात्रा में शामिल होंगे। समिति ने भव्य रथ यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी है।
कार्यक्रम की तैयारी में जुटी मंदिर समिति –
इसके लिए मन्दिर समिति के सदस्य मुकुंद माधव कश्यप, सुधीर केशरवानी, नीरज श्रीवास्तव, जितेंद्र नामदेव, परम डड़सेना, नरेंद्र चन्द्रवंशी, पवन धुर्वे, जितेंद्र तिवारी, दीपक गुप्ता, दीपक ठाकुर, विकाश केशरी कार्यक्रम की तैयारी कर रहे है।