
कबीरधाम। कवर्धा के नए सर्किट हाउस बनते ही पुराना सर्किट हाउस रैनबसेरा बन गया है। पिछले 4 दिनों से सरपंच पति यहां आराम कर रहे हैं, लेकिन प्रोटोकॉल अधिकारियों को भनक भी नही है या जानकर अनदेखा किया जा रहा हैं।
रैन बसेरा बना पुराना सर्किट हाउस –
दरअसल, कवर्धा में नए सर्किट हाउस का निर्माण हो गया अब आने वाले मंत्री या नेता यहां पर निवास करते हैं। वही नए सर्किट हाउस बनते ही पुराना सर्किट हाउस दूसरों के लिए रैन बसेरा बन चुका है। यहां जब चाहे जो भी जाकर आराम कर सकता है और खाने की इक्षा होने पर खानसामा को खाद्य सामाग्री भी उपलब्ध कराने पर बकायदा बनाकर परोसा जाता है। पुराने सर्किट हाउस को पार्टी का स्थान भी कहा जा सकता है।
4 दिन से क्या कर रहा है सरपंच पति ?
हाल की बात करें तो सर्किट हाउस के कमरा नंबर 4 में पिछले 4 दिनों से सरपंच का पति आराम कर रहा हैं। इसकी जरा सी भी भनक प्रोटोकॉल अधिकारी को नहीं है। अब सोचने वाली बात यह है कि तो आखिर किसके जानकारी में सरपंच पति यहां पर रह रहा है।
प्रोटोकॉल अधिकारी ने कहा –
वही, मामले में प्रोटोकॉल अधिकारी से बात करने पर कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। यहां का काम क्लर्क देखता है, जो अभी छुट्टी में है। इस बात की जांच कराई जाएगी और अनुचित तरीके से कमरा देने वाले पर कार्यवाही होगी।