कबीरधाम : आशियाना बनाने का सपना साकार, हितग्राहियों को मिला पट्टा, न.पालिका अध्यक्ष ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का किया सम्मान
कबीरधाम। नगर पालिका सभाकक्ष में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के 7 साल पूरे होने पर सर्वश्रेष्ठ व समय-सीमा में मकान निर्माण करने वाले परिवारों को नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने साल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बेघर परिवारों को आवास प्रदान करने की परिकल्पना को नगर पालिका परिषद कवर्धा साकार कर रही है, हितग्राहियों को पट्टा मिलने से उनके सपने भी पूरे हुए है।
उन्होनें बताया कि निजी भूमि के लगभग सभी हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास का निर्माण किया जा चुका है, चूंकि पुराने पट्टेधारियों का आवास निर्माण में हितग्राही लाभान्वित नही हो रहे था। छत्तीसगढ़ सरकार व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयास कवर्धा शहर सभी पात्रताधारी को आवासीय पट्टा प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देते हुए नया मकान तैयार कराया जा रहा है। उन्होनें बताया कि नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 सर्वश्रेष्ठ हितग्राहियों को साल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इन हितग्राहियों का किया सम्मान –
प्रधानमंत्री आवास योजना के 7 साल पूरे होने पर नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत 11 हितग्राही क्रमशः ममता वर्मा वार्ड क्रं. 06, राधा साहू र्वाउ क्रं. 08, दीपा साहू वार्ड क्रं.03, राखी पाली वार्ड क्रं.16, अशोक श्रीवास वार्ड क्रं.08, त्रिलोचन नाथ शिवोपासक वार्ड क्रं. 24, राजबाई यादव वार्ड क्रं.01, ममता सोनी वार्ड क्रं. 24, मुकेश गुप्ता वार्ड क्रं.08, नारद चंद्रवंशी वार्ड क्रं.01, जानकी बाई यादव वार्ड क्रं. 14, शांता बाई यादव वार्ड क्रं.24 को साल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व उपस्थित पदाधिकरियों ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सभापति नरेन्द्र देवांगन, पार्षद संजय लांझी, हिरेश चतुर्वेदी, राजेश गुप्ता, अजय सिंह ठाकुर, शंकर शर्मा, पुखराज शर्मा, निलेश मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारीगण अधिक संख्या में उपस्थित थे।