छत्तीसगढ़रायपुर

बड़ी ख़बर : प्रधानमंत्री मोदी ने 2 राष्ट्रपतियों को भेंट की डोकरा शिल्प से बनी मूर्तियां, छत्तीसगढ़ की कला को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया

रायपुर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के म्यूनिख गए हुए हैं। वहां पर उन्होंने करीब दर्जन भर से अधिक वैश्विक नेताओं से बातचीत और मुलाकात की है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को रामायण थीम वाली डोकरा शिल्प कला भेंट की।

इसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजेंर्टीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडिज को नंदी थीम वाली डोकरा कला भेंट की। पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे। इसके लिए वे जर्मनी से रवाना हो गए हैं।

समाचार एजेंसी ANI की ओर से किए गए ट्वीट्स के अनुसार, जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को छत्तीसगढ़ की डोकरा कला को उपहारस्वरूप भेंट किया है। डोकरी कला रामायण थीम पर बनी है। डोकरा कला अलौह धातु की ढलाई कला है, जिसमें खोई हुई मोम की ढलाई तकनीक का उपयोग किया जाता है। ऐसी धातु की ढलाई का उपयोग भारत में 4,000 से अधिक वर्षों से होता आ रहा है।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को दिया छत्तीसगढ़ का नंदी-द मेडिटेटिव बुल

समाचार एजेंसी एक अन्य ट्वीट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज को छत्तीसगढ़ से नंदी-थीम वाली डोकरा कला भेंट की। यह विशेष कला-कृति ‘नंदी-द मेडिटेटिव बुल’ की एक आकृति है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार नंदी को विनाश के देवता भगवान शिव का वाहन माना जाता है।

जापानी पीएम फुमियो किशिदा को दिया निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी –

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा को उत्तर प्रदेश के निजामाबाद से ब्लैक पॉटरी पीस गिफ्ट किए। मिट्टी के बर्तन पर काले रंगों को बाहर निकालने के लिए एक विशेष तकनीक का उपयोग करते हैं, जब मिट्टी के बर्तन ओवन के अंदर होते हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि ओवन में ऑक्सीजन के प्रवेश की कोई गुंजाइश न हो और गर्मी का स्तर उच्च बना रहे।

जस्टिन ट्रूडो को दिया कश्मीर का रेशमी कालीन –

इसके साथ ही, पीएम मोदी ने कनाडा के अपने समकक्ष जस्टिन ट्रूडो को कश्मीर से भारतीय हाथ से बुना हुआ रेशमी कालीन उपहार में दिया। हाथ से बुने हुए रेशमी कालीन अपनी कोमलता के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। एक कश्मीरी रेशम कालीन अपनी सुंदरता, पूर्णता, विलासिता और समर्पित शिल्प कौशल के लिए जाना जाता है।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को दिया वाराणसी का राम दरबार –

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लाकरवेयर राम दरबार गिफ्ट किया। देवी-देवताओं व पवित्र जानवरों की लकड़ी की मूर्तियों को तीर्थयात्रियों द्वारा वापस ले जाने वाले प्रतिष्ठित स्मृति चिन्ह के रूप में परोसा गया। यह विशेष टुकड़ा गूलर की लकड़ी पर बनाया गया।

जो बाइडेन को दिया बनारस का मीनाकारी ब्रोच –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफ़लिंक सेट उपहार में दिया है। ये कफ़लिंक राष्ट्रपति के लिए और मैंचिग ब्रोच फर्स्ट लेडी के लिए तैयार किए गए हैं। गुलाबी मीनाकारी एक GI-टैग कला है।

जर्मनी के चांसलर को दिया मुरादाबाद का मटका –

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका उपहार में दिया। यह निकल लेपित, हाथ से उत्कीर्ण पीतल का बर्तन जिला मुरादाबाद से एक उत्कृष्ट कृति है, जिसे भारत के उत्तर प्रदेश के पीतल नगरी या “पीतल शहर” के रूप में भी जाना जाता है।

सेनेगल के राष्ट्रपति को दिया सीतापुर की टोकरियां –

इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से मूंज की टोकरियां व कपास की दरियां गिफ्ट की। सेनेगल में हाथ से बुनाई की परंपरा को मां से बेटी तक पारित किया जाता है, जो महिलाओं द्वारा संचालित सांस्कृतिक अभिव्यक्ति व आजीविका के लिए एक वाहन के रूप में इसके महत्व को जोड़ता है।

आज जर्मनी से यूएई जाएंगे पीएम मोदी –

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन से स्वदेश वापसी के दौरान संयुक्त अरब अमीरात भी जाएंगे। इसके लिए वे जर्मनी से यूएई के लिए रवाना हो गए हैं। यहां पर वे नए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे और पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!