कबीरधाम। सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत बचेड़ी सोसायटी में आने वाले सभी 28 गांवों के किसानों के लिए अच्छी खबर है। यदि क्षेत्र के किसानों ने सेवा सहकारी समिति बचेड़ी (सोसायटी) से सोयाबीन बीज JS-335 खरीदा है, तो उन्हें बड़ी राहत मिली है।
जांच में निकला अमानक –
बता दे कि JS-335 सोयाबीन बीज को अंकुरण प्रतिशत जांच के लिए बीज परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया था, जहाँ जांच पर अंकुरण 57% पाया गया है। रिपोर्ट के आते ही जिला कृषि अधिकारी ने इस बीज के विक्रय और भंडारण पर तत्काल रोक लगाने आदेश जारी कर दिया है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया –
जिला कृषि अधिकारी मोरध्वज डड़सेना ने बताया कि सोयाबीन बीज अंकुरण प्रतिशत जांच के लिए भेजा गया था जहाँ से रिपोर्ट में 57 % अंकुरण पाया गया, जिससे तत्काल इस बीज को बेचने के लिए प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिशत स्तर अमानक है।
बीज खरीद चुके हैं तो भी नहीं कटेगा पैसा –
वहीं कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन किसानों ने बीज खरीदा है और बोवाई कर चुके है। उनके खाते से पैसा नही कटेगा और यदि फसल खराब होती है व शिकायत आने पर उसकी जांच कर क्षतिपूर्ति भी किसान को दी जाएगी, इसके साथ जो किसान नया बीज लेकर जाना चाहते है उन्हें भी बीज उपलब्ध कराई जाएगी।
वही, जांच परिणाम आने के बाद फैसला लिया गया कि बचेड़ी सेवा सहकारी समिति (सोसायटी) बीज निगम को इस बीज का भुगतान नही करेगा।