कोरबा। जिले के रजगामार क्षेत्र में संचालित SECL परियोजना खदान में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ, यहां कोयला संग्रहण में उपयोग होने वाला बंकर एकाएक गिर पड़ा, लोडिंग के लिए खड़ा ट्रक और हाइवा पूरी तरह दब गया। एक कर्मचारी भी दब गया है।
प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक खदान के भीतर से कन्वेयर बेल्ट के जरिए कोयला बाहर भेजकर बंकर में जमा किया जाता है। बंकर के नीचे ट्रक अथवा दूसरे माल वाहन को लगाकर इसमें कोयला लदान कराया जाता है।
आज भी यह कार्य कराया जा रहा था, तभी एकाएक बंकर टूट कर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद मालवाहन इसकी चपेट में आकर पूरी तरह दब गया। बताया जा रहा है कि मौके पर कर्मचारी भी मौजूद था, जो इस घटना की चपेट में आया है।
यह भी बताया जा रहा है कि खदान के अंदर से निकलने वाले पत्थर को इस बंकर में इकट्ठा करके ट्रक में लोड कराया जा रहा था कि यह घटना घटी है। श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों से लेकर एसईसीएल के अधिकारी और पुलिस और स्थानीय कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू कर जेसीबी लगाकर यहां एकत्र कोयला और पत्थर को हटाया जा रहा है ताकि वाहन और फंसे कर्मचारी को बाहर निकाल सकें।