कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम : यादव समाज पर लगातार अत्याचार और अन्याय, हक की लड़ाई के लिए प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का ऐलान

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में यादव समाज के व्यक्तियों के ऊपर लगातार हो रहे अत्याचार व अनन्या को देखते हुए अब समाज को संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी।

प्रदेश में लगभग 32 लाख की जनसंख्या होने के बावजूद भी आज हम पूर्ण रूप से उपेक्षित महसूस कर रहे है, तथा अत्याचार व अन्याय को आज भी झेल रहे हैं। अब समय आ गया है, हम संगठित होकर समाज को अपने हक व अधिकार की लड़ाई के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहे।

उक्त बातें आज कवर्धा में आयोजित पत्रकार वार्ता में सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष मान. रमेश यदु ने कही। उन्होंने कहा कि आने वाले अक्टूबर माह में पूर्व की भांति इस वर्ष भी पूरे प्रदेश में समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर समाज को लड़ाई लड़ने के लिए व आगे की तैयारी के लिए आज हम कवर्धा आये हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निम्न ज्वलंतशील उदाहरण मैं आपके समक्ष रख रहा हूं, जिसका विवरण निम्नानुसार है।

छ.ग. सरकार को इस पर संज्ञान लेकर निर्णय करना है। जो इस प्रकार है –

01. ग्राम सिल्हाटी थाना पचपेड़ी बिलासपुर निवासी छोटेलाल यादव को आबकारी विभाग के कर्मचारियों के द्वारा झूठे आरोप लगाकर गंभीर रूप से मारपीट किया गया है, जिसकी जेल में मौत हो गई है। दोषियों के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और न ही मृतक परिवार को किसी प्रकार का सहायता प्रदान किया गया है।

02. कबीरधाम अंतर्गत विकासखंड पंडरिया ग्राम डोंगरियाकला की निवासी सुशीला यादव को पिछले 25 वर्षों से काबिज और निवासरत मकान को प्रशासन द्वारा बलपूर्वक तोड़ दिया गया है तथा पीड़ित परिवार को जेल भेज दिया गया है, जिस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

03. मुंगेली ग्राम रीवापार निवासी राजमती यादव के काबिज भूमि को जनप्रतिनिधि सोनू चंद्राकर के द्वारा कब्जा करने की नियत से शासन प्रशासन से मिलीभगत कर कब्जा कर लिया गया, जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

04. राजनांदगांव के थाना मोहला मानपुर निवासी कुंती यादव को पुलिस प्रशासन के द्वारा बेवजह गंभीर रूप से मारपीट कर पैसे की मांग की गई, जो कि आज की स्थिति में चल फिर नहीं सक रही है। रक्षक ही भक्षक बन गया।

05. पूर्व शासनकाल में डेयरी उद्योग के लिए 12 लाख ऋण देते हुए 50% अनुदान दिया जा रहा है उक्त योजना को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे समाज के लोग व्यवसाय करने से वंचित हो गए हैं।

06. वनांचल क्षेत्रों में निवासरत यादवों को वन अधिकार के तहत आज तक पट्टा नहीं दिया गया है, जो कि पूरी तरह से पात्रता रखते हैं। शासन द्वारा पात्र भी घोषित किया जा चुका है, परंतु अन्य जाति के लोगों को धड़ल्ले से पट्टा वितरण किया जा रहा है।

07. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चरवाहा को प्रतिमाह मानदेय राशि दिए जाने के लिए जिला जांजगीर चांपा में आयोजित सम्मेलन में घोषणा की थी, किंतु जिम्मेदार अधिकारियों की अकर्मण्यता व उदासीनता के चलते यह कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है।

08. छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गौठान निर्माण गांव गांव में किया जा रहा है। गौठान समिति में यादव समाज को अध्यक्ष सदस्य बनाए जाने के लिए शासन द्वारा स्पष्ट आदेश प्रसारित किया गया है, जिनकी अनदेखी करते हुए अपने मनमर्जी से अन्य जाति के लोगों को गोठान समिति का अध्यक्ष सदस्य नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर रमेश यादव प्रांताध्यक्ष, धनवंती यादव सभापति जिला पंचायत गरियाबंद एवं कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रभाव, राकेश यदु, ओम यदु, प्रकाश यादव, हीरामणि ग्वाला, संतोष यादव, जलेश्वर यादव, गोलू यादव, संजय यादव, अजय यादव, सूरज यादव, महेश यादव, रोहित यादव, पवन यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!